सिर्फ ₹18700 में मिलती थी Bullet 350 cc, वायरल बिल देख कर हो जाएंगे हैरान

bullet 350 cc in 18700

अगर आप भी बाइक के शौकीन है तो 1986 का बुलेट का बिल देखकर आप चौंक जाएंगे. इंटरनेट एक ऐसी दुनिया है जहाँ आए दिन कुछ ना कुछ वायरल हुआ करता है. अभी जल्दी में ही एक पत्रकार ने एयरपोर्ट पर ब्रेकफास्ट का बिल साझा किया था. इसमें समोसे और मिनरल वाटर की कीमत 800 से भी ज्यादा वसूली गयी थी. अब ऐसा ही एक बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन यह बिल किसी ब्रेकफास्ट का नहीं है बल्कि यह है Bullet 350 cc का है.

अगर आप ‘रॉयल इन फील्ड’ के शौक़ीन है तो, आपको पता होगा की बुलेट के कोई भी बाइक 1.5 लाख से कम में नहीं आती है. लेकिन एक ऐसा भी जमाना था जब Bullet 350 cc बाइक केवल 18700 में मिलती थी. सोशल मीडिया पर 1986 का एक बुलेट का बिल वायरल हो रहा है इसमें बुलेट की कीमत केवल ₹18700 दिख रही है. यह बिल इंस्टाग्राम पर royalenfield_4567k के अकाउंट से शेयर किया गया है. यह पोस्ट 13 दिसंबर को शेयर की गयी थी. जिस पर अब तक 62000 से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

यह बिल 23 जनवरी 1986 का है. जिसमे डीलर का नाम संदीप ऑटो कंपनी लिखा हुआ है. यह बिल वर्तमान में स्थित झारखण्ड के कोठारी मार्केट का है. इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग तरह के मजेदार कमेंट्स भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है की मेरे पिताजी ने 1968 में यही Bullet, 5000 में खरीदी थी. वहीं दूसरे ने लिखा है की इतना पुराना बिल कौन संभालकर रखता है. तो एक जनाब ने पोस्ट डालने वाले का नंबर ही मांग लिया है.

अगर आपको भी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

यह भी पढ़ें….

Total
1
Shares
Previous Post
AP High Court Civil Judge Admit Card 2023

AP High Court Civil Judge Admit Card 2023 released at hc.ap.nic.in, Here’s Download Link

Next Post
UPPSC Civil Judge Recruitment 2022

UPPSC Civil Judge Recruitment 2022: Apply For 303 Civil Judge Posts

Contact Us I Privacy Policy I Terms & Conditions