Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023: राजस्थान सहायक अध्यापक लेवल 1 और 2 के रजिस्ट्रेशन आज से

Rajasthan Assistant Teacher Vacancy 2023

Rajasthan Assistant Teacher Vacancy 2023 Apply Online | Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023 Notification PDF | Rajasthan Assistant Teacher Bharti 2023 Eligibility | Age Limit | Qualification | Salary | Selection Process | राजस्थान सहायक शिक्षक भर्ती 2023

माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान ने  सहायक अध्यापक (Assistant Teacher)  लेवल 1 और लेवल 2 के 9712 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. उक्त पद पूर्ण रूप से संविदा आधारित पद है. इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान सहायक शिक्षक भर्ती 2023 के लिए 01.03.2023 तक आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान सहायक शिक्षक रिक्ति विवरण, शैक्षिक योग्यता, पात्रता मानदंड, वेतनमान, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और राजस्थान सहायक शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी के लिए कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.

Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023

Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023: Overview

Organization NameBoard of Secondary Education, Rajasthan
Post NameAssistant Teacher | सहायक अध्यापक
Total Post9712
Starting Date of Application31.01.2023
Last Date of Application01.03.2023
Job LocationRajasthan
CategorySarkari Naukri
Advt. No.02/2022-23
Official Websitehttps://sso.rajasthan.gov.in

Rajasthan Assistant Teacher Vacancy 2023: Important Dates

EventsDate
ऑनलाइन आवेदन का प्रारंभ31.01.2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथी01.03.2023
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी परीक्षा समय19.02.2023

Rajasthan Assistant Teacher Vacancy Details

Name of PostTotal Posts
Assistant Teacher | सहायक अध्यापक9712

Rajasthan Assistant Teacher TSP / NON TSP Vacancy Details

Name of PostTSPNON TSP
सहायक अध्यापक, लेवल – प्रथम4706670
सहायक अध्यापक, लेवल – द्वितीय (अंग्रेजी)671219
सहायक अध्यापक, लेवल – द्वितीय (गणित)671219

Rajasthan Assistant Teacher Eligibility Criteria

Name of PostEducational Qualification
सहायक अध्यापक, लेवल – प्रथमन्यूनतम 50% अंकों सहित उमावि / समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण

Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) उत्तीर्ण

न्यूनतम अंकों के साथ राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा REET (लेवल प्रथम ) 2021 / 2022 उत्तीर्ण

सहायक अध्यापक, लेवल – द्वितीय (अंग्रेजी / गणित)न्यूनतम 50% अंकों सहित गणित / अंग्रेजी (संबंधित पद हेतु) वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक

Bachelor of Education (B.Ed.) / Diploma in Elementary Education (D.el.ed.) 

न्यूनतम अंकों के साथ राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा REET (लेवल द्वितीय) 2022 संबंधित विषय सहित उत्तीर्ण

Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023: Age Limit

आयु सीमा
राजस्थान सहायक शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष
Age Calculate on 01.01.2024 (आयु सीमा में अन्य छूट के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना देखें)

Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023: Application Fees

CategoryApplication Fees
सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु100/-
राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु70/-
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति, सहरिया आदिम जाती के आवेदन हेतु60/-
सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है60/-

Rajasthan Assistant Teacher Salary

Pay Scale 
संविदा आधार पर नियुक्त किए जाने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह नियत मानदेय रूपये 16,900/- देय होगा एवं इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ते यथा मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता, शहरी क्षतिपूर्ति भत्ता, विशेष वेतन आदि देय नहीं होगा। Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 के अन्तर्गत नियुक्त उपरोक्त सहायक अध्यापक, लेवल-प्रथम एवं सहायक अध्यापक, लेवल द्वितीय (अंग्रेजी / गणित) को 09 वर्ष सेवा अवधि पूर्ण करने पर सहायक अध्यापक (लेवल द्वितीय / प्रथम) ग्रेड-I पदनाम देते हुए प्रतिमाह नियत मानदेय रूपये 29,600 /- देय होगा.

How to Apply for Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023

पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान सहायक शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in से 01.03.2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Application Form Link is given below in Important Links Section.

Rajasthan Assistant Teacher Selection Process

चयन प्रक्रिया :- राज्य सरकार के पत्रांकः प4 (15) शिक्षा – 1 / अं.मा. काडर / 2022 जयपुर दिनांक: 02.11.2022 के निर्देशानुसार “वरीयता” एवं “चयन सूची तैयार करने हेतु निम्न प्रक्रिया अपनायी जाएगी:-

a. आशार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्रों में भरे गये प्राप्तांकों, सूचनाओं के आधार पर पूर्णतः अस्थाई वरीयता का निर्धारण उक्त पद की न्यूनतम वांछित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 75% एवं न्यूनतम वांछित प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 25% अंकभार जोड़ कर प्राप्त कुल प्राप्तांकों के आधार पर निदेशालय स्तर पर किया जाएगा.

b. समान प्राप्तांक के एक से अधिक आशार्थी होने पर अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता क्रम में ऊपर रखा जाएगा तथा न्यून आयु के अभ्यर्थी को वरीयता क्रम में नीचे रखा जाएगा.

c. आयु भी समान होने पर न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में जिसके अंक अधिक है, उसे वरीयता क्रम में ऊपर रखा जाएगा तथा जिसके अंक कम है उसे वरीयता क्रम में नीचे रखा जाएगा.

d. उक्तानुसार तैयार की गई पूर्णतः अस्थाई वरीयता सूची के आधार पर सम्बन्धित पद की (पदानुसार) वर्गवार रिक्तियों के 02 गुना अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टेड सूची दस्तावेज सत्यापन हेतु तैयार की जाएगी.

e. शॉर्ट लिस्टेड सूची के अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों में भरी गई सूचनाओं प्राप्तांकों एवं वांछित दस्तावेजों के सत्यापन एवं पात्रता की जाँच की कार्यवाही सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), माध्यमिक शिक्षा द्वारा की जाएगी.

f. दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही के उपरान्त पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की वर्गवार विज्ञापित पदों के अनुसार कट ऑफ जारी कर उनकी मेरिट एवं सूची जारी की जाएगी.

g. दस्तावेज सत्यापन का एक अवसर देने के बाद जो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहता है तो बाद में उसके दावे को स्वीकार नहीं किया जाएगा, जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा.

h. दस्तावेज सत्यापन में पात्र अभ्यर्थियों को लेवलवार विज्ञापित पदों के अनुसार अन्तिम रूप से चयन कर चयन सूची उनकी मेरिट चयन वर्ग के आधार पर जारी की जाएगी.

i. चयनित अभ्यर्थियों को सम्बन्धित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा प्राथमिकता क्रम में केवल ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)/ राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में नियुक्त किया जाएगा.

Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023: Important Links

Apply NowClick Here
Rajasthan Assistant Teacher Notification PDFTSP | Non TSP
SSO Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here
Like our Facebook PageClick Here

Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023: FAQ’s

  1. राजस्थान सहायक शिक्षक भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना कब जारी होगी?

    राजस्थान सहायक शिक्षक भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना 15 जनवरी 2023 में जारी की गई है.

  2. राजस्थान सहायक शिक्षक भर्ती 2023 में कितनी रिक्तियां हैं?

    राजस्थान सहायक शिक्षक भर्ती 2023 में 9712 रिक्तियां हैं.

  3. राजस्थान सहायक शिक्षक भर्ती 2023 के लिए परीक्षा तिथि क्या है?

    राजस्थान सहायक शिक्षक वेकेंसी के लिए कोई भी परीक्षा नहीं ली जाएगी.

  4. राजस्थान सहायक शिक्षक भर्ती 2023 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

    https://sso.rajasthan.gov.in

 

 

 

 

Total
2
Shares
Previous Post
SSC GD Answer Key 2023

SSC GD Answer Key 2023 Released; Download PDF Here

Next Post
new job 9 1

GATE Answer Key 2023 Released; Direct Link Here

Contact Us I Privacy Policy I Terms & Conditions